चंडीगढ़। बड़ी खबर ये आयी है कि महिला एथलीट कोच शिक्षा डागर ने गुरुवार को पंजाब के खेल मंत्री संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. अभय चौटाला के साथ इनेलो ऑफिस पहुंचीं कोच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने बतौर 400 मीटर नेशनल एथलीट कोच हरियाणा एथलेटिक्स पंचकुला में ज्वॉइन किया है.
महिला कोच ने आगे कहा, स्पोर्ट्स मिनिस्टर वहां विजिट करते हैं. खेल मंत्री संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर मेरे साथ बात की. वैनिश मोड पर उन्होंने बात की, जिससे 24 घंटे बाद मैसेज डिलीट हो गया.’ खेल मंत्री संदीप सिंह ने महिला कोच के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि राजनीति में मेरी तरक्की विपक्ष को हजम नहीं हो रहा.
उन्होंने कहा, ‘मैं छोटी उम्र में हॉकी का कैप्टन रहा. राजनीति में आया, तो विधायक बना, फिर मंत्री बना. यह विपक्ष को हजम नहीं हो रहा. मैंने महिला कोच की खिलाड़ी के तौर पर कई बार मदद की और जब-जब उन्होंने किसी भी मदद के लिए कहा मैंने एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें खूब मदद की है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘महिला खिलाड़ी के पुराने इतिहास की भी जांच होनी चाहिए. यह जांच हम भी करवाएंगे और पुलिस भी करेगी. पंचकूला की जगह इनकी झज्जर पोस्टिंग कर दी गई, इसीलिए यह सारा ड्रामा रचा गया है.’
शिक्षा डागर ने खेल मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘खेल मंत्री ने स्नेपचैट पर बात करने को कहा. फिर मुझे सेक्टर सात लेक साइड मिलने को कहा. मैं नहीं गई, वो मुझे इंस्टा पर ब्लॉक अनब्लॉक करते रहे. फिर मुझे एक डॉक्यूमेंट के बहाने घर बुलाया. मैं वहां गई. वे कैमरा वाले ऑफिस में बैठना नहीं चाहते थे, अलग से कैबिन में लेकर गए. वहां मेरे पैर पर हाथ रखा. तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा.’
एथलीट कोच ने बताया, ‘खेल मिनिस्टर ने मेरे साथ बदतमीजी की. मेरा ट्रांसफर झज्जर कर दिया गया है. जहां 100 मीटर का भी ग्राउंड नहीं है. कई खिलाड़ियों का जिक्र किया, जिन्हें मैंने ऊपर लेवल तक पहुंचाया है. मैं किसी तरह खुद को बचा कर वहां से भागी. वहां का स्टाफ मेरी हालत देख कर हंसता रहा. उसके बाद डीजीपी के पीएस को कॉल किया, फिर मुख्यमंत्री के पीएस को भी कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.’
महिला एथलीट कोच ने आगे कहा कि स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने मेरा ट्रांसफर करने की बात की. उन्होंने कहा, ‘स्पोर्ट्स डायरेक्टर ने मेरी हेल्प की. मुझे मानसिक परेशान किया जा रहा है.’