विधानसभा में मांगों को उठाने के प्रयास में लगा शिक्षक संघ

झारखंड
Spread the love

  • सरकार को 23 फरवरी, 2023 तक का दिया समय

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारणी की ऑनलाइन बैठक प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य कमेटी के सदस्यों से चरणबद्ध आंदोलन पर विचार विमर्श और सलाह हुआ। अक्टूबर में चार सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य कमेटी द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन और अब तक हुई तीन चरणों की वार्ता पर सदस्‍यों ने संतोष जताया।

संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि शिक्षा सचिव के रवि कुमार के अनुरोध पर सरकार को मांगों पर कार्रवाई के लिए 23 फरवरी, 2023 तक का समय देने का निर्णय राज्य कमेटी ने लिया। इस क्रम में 17 दिसंबर, 2022 से घोषित चौथे चरण का ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ आंदोलन को 23 फरवरी 2023 तक स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा के वर्तमान शीतकालीन सत्र में मांगों को विधानसभा में विधायकों द्वारा प्रश्न के माध्‍यम से उठाने के लिए पूरी शिद्दत से प्रयास के लिए संघ के सभी तंत्रों को सक्रिय होने का निर्देश दिया है।

संघ के सांगठनिक चुनावों पर लिए गए निर्णय से अगले एक दो दिनों में सदस्यों को अवगत कराया जायेगा।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, बाल्मीकि कुमार, उपेंद्र कुमार, रमेश कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, रविकांत रवि, रामचंद्र खेरवार, सुरंजन कुमार, संजय कुमार आदि लोग शामिल थे।