विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिगावां बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में रविवार को स्वर्गीय रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। समारोह के मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह थे।
खिताबी मुकाबला पलामू जिले के मोहम्मदगंज प्रखंड के ही दो गावों पंसा बनाम गोड़ाडीह के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पंसा की टीम ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया। मैच 16-16 ओवर का था। पहले बैटिंग करने उतरी गोड़ाडीह की टीम 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। करण कुमार ने 4 छक्का व 4 चौका और सोनू सिंह ने 6 छक्का व 1 चौका लगाया।
जवाबी पारी खेलने उतरी पंसा की टीम 111 रन ही बना सकी। गोलू कुमार ने 1 छक्का व 3 चौका लगाया। इस प्रकार गोड़ाडीह ने 33 रन से पंसा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को विनर ट्रॉफी और 15 हजार रुपए एवं उप विजेता टीम को रनर ट्रॉफी व आठ हजार रुपए नकद प्रदान किया। मैन औफ द मैच गोड़ाडीह के सोनू सिंह और मैन औफ द सीरीज पप्पू कुमार को दिया गया।
इससे पहले लमारी कला पंचायत की मुखिया शशि कुमारी के प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने माल्यार्पण व भगवा रंग का अंगवस्त्र व शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने बॉलिंग किया, जिसपर राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह ने शौट लगाकर मुकाबले का उद्घाटन किया। इस दौरान कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय ने भी बैटिंग की।
मंच संचालन डॉ दिनेश पासवान ने किया। इस मौके पर जिला परिषद दक्षिणी भाग 5 की जिला परिषद सदस्या नेहा कुमारी, इनके प्रतिनिधि सुजीत कुमार, उत्तरी भाग 4 की जिला परिषद सदस्या सुषमा कुमारी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार, कमेटी के अध्यक्ष विपुल सिंह, उप प्रमुख नारायण यादव, कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह, सचिव शैलेश कुमार, संचालक राजा सिंह, पिंकू सिंह, बबलू सिंह, अम्पायर पिंकू पासवान, सूरज पासवान, स्वयंसेवक सुनंद कुमार, लाला पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।