राहुल गांधी RSS और BJP को मानते हैं गुरु, कही ये बात

नई दिल्ली देश राजनीति
Spread the love

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह सांसद राहुल गांधी ने RSS और BJP को अपना गुरु मानते हैं। विभिन्‍न मुद्दों पर बात करते हुए उन्‍होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने दावा किया कि विपक्ष के नेता उनके साथ खड़े हैं। मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस की जीत होने की बात भी कही।

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं और यह हमें मालूम हैं। भारत जोड़ो के दरवाजे उन सबके लिए खुले हैं जो भी भारत को जोड़ना चाहता है। हम (भारत जोड़ो में आने के लिए) किसी को नहीं रोकेंगे। मायावती जी और अखिलेश जी हिंदुस्तान में मोहब्बत चाहते हैं, नफरत नहीं।

राहुल गांधी ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं, तब कोई चिट्ठी नहीं जाती। उनके नेताओं ने रोड शो किए। खुली जीप में गए, जो प्रोटोकॉल के खि‍लाफ है। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग। CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं।

राहुल ने कहा कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी। मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं खासतौर से RSS और BJP के लोगों को धन्यवाद करता हूं, क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि वे और ज़ोर से करें जिससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए।

राहुल गांधी ने कहा क‍ि मैं उनको अपना गुरु मानता हूं कि वह मुझे रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं और अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं।