रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बरियातु स्थित एमएमके हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सिक्किम के कई संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने हिमालय स्थित नथुला पास, भारत चीन बार्डर, सिल्क रूट, लाचुंग, युमानथांग वैली, जीरो प्वाइंट, गैंगटोक एवं दार्जिलिंग का शैक्षणिक भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने वहां के वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, एवं भौगोलिक जानकारी प्राप्त की। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रा वारिशा परवीन, अदीबा अनाम, रोहित कुमार, आफरीन परवीन, निखत परवीन एवं साकिब अहमद शामिल थे। स्कूल के निदेशक डॉ तनवीर अहमद भी उनके साथ थे।