- सचिव ने शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किया निर्देश
रांची। शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने Teacher Transfer Portal में संबंधित डाटा अपलोड करने का निर्देश 23 दिसंबर को दिया है। उन्होंने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उप निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेश जारी किया है।
सचिव ने शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि Teacher Transfer Portal से संबंधित डाटा 27 दिसंबर तक अपलोड करना सुनिश्चित की जाए। अपलोड किए गए डाटा की मूल प्रति 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक में लेकर आएं। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
जानकारी हो कि इससे पहले विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिन्हा ने 13 दिसंबर को पोर्टल को लेकर शिक्षकों के बारे में कई जानकारी मांगी थी। उन्होंने पदाधिकारियों को कहा था कि विभाग द्वारा Genpact-PPEL team और JAP-IT की सहायता से Teacher Transfer Portal का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त पोर्टल के निर्माण के लिए विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की सूची की जरूरत है।
संयुक्त सचिव ने लिखा था इसके लिए शिक्षकों के स्वीकृत पद, कार्यरत पद, स्वीकृत बल से अधिक पदस्थापित शिक्षक, रिक्त पदों से संबंधित प्रतिवेदन की भी आवश्यकता है। उन्होंने इससे से संबंधित पूर्ण प्रतिवेदन 16 दिसंबर तक विभागीय मेल में उपलब्ध कराने को कहा था।