गुजरात। सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बता दें कि प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. सुबह 11 बजे तक राज्य में 19.06% मतदान हुआ है. इससे पहले 9 बजे तक 4.7% वोटिंग हुई थी. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं.

वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं, लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं.
इधर पीएम मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बेटे जय शाह और परिवार के साथ अहमदाबाद के नारणपुरा में वोट डाला.