बीएयू अस्‍पताल में नि:शुल्क दंत रोग जांच शिविर का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विवि अस्पताल में निशुल्क दंत रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दंत रोग, मुंह, मुंह के अंदर होने वाली बीमारियां, मसूड़ों से रक्तस्राव पायरिया मुंह से गंध आना, दांतो का सड़ने गलने के बीमारियों से संबंधित रोगों का नि:शुल्क जांच की गई। शिविर का उद्घाटन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ  ओंकार नाथ सिंह ने गया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि दांत मसूड़े और मुंह का विशेष ध्यान दें। इसे स्वच्छ और साफ रखें। कम से कम 2 बार नित्य ब्रश करें। हर खाने के बाद अच्छी तरह कुली कर ले। कुछ भी परेशानी हो तो दांतो के डॉक्टर से परामर्श लेना ना भूलें।

कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर वर्मा ने शिविर आयोजित किया। बीएयू अस्पताल एवं ओम डेंटल एंड मैक्सिलोफेशियल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बरियातू रोड, रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ यूएस वर्मा, मुमताज आलम, कौशल्या देवी, सरस्वती कुजुर, असुंता प्यारी एक्का, डॉ गीता, किशोर एवं ओम डेंटल क्लीनिक के सीनियर डॉक्टर डॉ सौरभ मल्‍ल‍िक, डॉ पूजा सिंह, डॉ ओम एवं सहायक रंजय कुमार लाल एवं गंधारी बेसरा ने 55 पदाधिकारी, कर्मचारी, छात्रों एवं आकस्मिक कर्मचारियों की जांच की। उचित परामर्श  दिए।

शिविर के उद्घाटन के बाद कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने अपने दांतों की जांच कराई। डॉ वर्मा ने बताया कि ओरल हाइजीन का ध्यान नहीं रखने पर दांतों की किसी भी तरह की बीमारियां भविष्य में भयंकर रोग होने की जननी हो सकती है।