भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर फ्लैगमार्च किया

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी अंचलाधिकारी अजय कुमार दास व थाना प्रभारी स्वामी रंजन ओझा ने शनिवार को कांडी बाजार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर फ्लैगमार्च किया। लोगों से जल्द अतिक्रमण स्वयं हटा लेने को कहा।

ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने कांडी बाजार की 78 डिसमिल सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर 500 हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचलाधिकारी को दिया था। उसी को लेकर अंचलाधिकारी ने शनिवार को बाजार क्षेत्र का दौरा कर सभी अतिक्रमणकारियो को स्वतः अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।

अंचलाधिकारी ने कहा कि यदि जल्द अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो सभी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। कांडी मुख्य सड़क के किनारे बनी नाली पर भी अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान का संचालन किया जा रहा है। इसके कारण आवागमन में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।