मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट : खुटहेरिया पंचायत की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

झारखंड खेल
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत की टीम वाकओवर के सहारे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।

शनिवार को हरिहरपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में खेले जा रहे मैच में कांडी पंचायत की दूसरी टीम नहीं पहुंच सकी। इसके बाद निर्णायक मंडल ने खुटहेरिया की टीम को वाकओवर दे दिया।

शुक्रवार को कांडी हाई स्कूल के मैदान पर खेले गए मैच में खुटहेरिया व कांडी के बीच मैच का निर्णय नहीं हो सका था। रविवार को हरिहरपुर खेल मैदान पर घटहुआं कला व खुटहेरिया के बीच 11 बजे से पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच हरिहरपुर व खरौंधा टीम के बीच रविवार को ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जायेगा।

खुटहेरिया पंचायत के उप मुखिया अतीस सिंह ने बताया कि कांडी हाई स्कूल के मैदान पर हो रहे टूर्नामेंट में अधिक विवाद होने के कारण आयोजन व निर्णायक कमेटी ने निर्णय लिया है कि टूर्नामेंट का बाकी मैच हरिहरपुर हाई स्कूल के खेल मैदान पर ही खेला जाएगा।