यहां नर्सिंग होम में लगी भीषण आग; जिंदा जले 20 लोग, मौत

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। दिल दहला देने वाली खबर रूस से आयी है। यहां शनिवार को दो मंजिली इमारत में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। रूस के आपात मंत्रालय ने बताया कि साइबेरियाई शहर केमेरोवो (Kemerovo) के एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई।

यह इमारत मास्को (Moscow) से 3,000 किमी पूर्व शहर में स्थित है। यहां भोर से पहले लकड़ी की दो मंजिली इमारत में आग लग गई थी।

इमारत में आग किस कारण लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन रिपोर्टों में कहा गया कि इमारत को स्टोव से गर्म किया गया था। यह स्पष्ट नहीं है कि निजी तौर पर चलाए जा रहे सुविधा केंद्र में कितने लोग रहते थे या आग लगने के समय इमारत में कितने लोग थे।