नई दिल्ली। मोबाइल के बिना अभी लोगों का काम चल पाना मुश्किल है।
मोबाइल सेट बिना सिम के बेकार रहता है। इसमें सिम कार्ड डालने के बाद ही यह काम करता है।
सिम कार्ड थोड़ी देर के लिए भी बंद हो जाए तो लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।
सिम कार्ड को लेकर एक #YouTube चैनल के एक थंबनेल में अलग तरह का दावा किया गया है।
इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार के नए नियम के अनुसार 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद रहेंगे।
PIB Fact Check में यह दावा भ्रामक पाया गया है।
नियम के अनुसार केवल सिम स्वाप/रिप्लेस करने के लिए जारी किए गए नए सिम कार्ड की #SMS सेवा शुरू के 24 घंटे बंद रहती है।
ऐसे में इस तरह के दावों पर यकीन नहीं करें। इसे किसी को फॉरवर्ड भी नहीं करें।