रांची। मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर के ट्रू वैल्यू का दो दिवसीय पुरानी गाडियों का मेला का कडरू स्थित डीएवी कपिलदेव ग्राउंड में आयोजित किया है। यह 18 और 19 नवंबर को होगा। इसमें पुरानी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, एक्सचेंज और फाइनेंस सुविधा दी जाएगी।
ट्रू वैल्यू जनरल मैनेजर सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रेमसंस मोटर के हर ट्रू वैल्यू आउटलेट में 400 से भी अधिक गाड़ी का फ्रेश स्टॉक (मारुति, हुंडई, महिंद्रा, टोयोटा, होंडा, टाटा इत्यादि) उपलब्ध है। हर वैल्यू आउटलेट में गाड़ियों की कीमत 50 हजार से 15 लाख तक है।
टू वैल्यू मैनेजर पंकज सोनी ने बताया कि अब पुरानी गाड़ियों में भी ग्राहक के लिए स्पॉट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक अपनी पुरानी गाड़ी बदल कर पुरानी गाड़ी भी ले सकते हैं।
अगर ग्राहक अपनी गाड़ी सिर्फ बेचना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी उपलब्ध है। प्रेमसंस मोटर सभी ग्राहक की संतुष्टि पर विश्वास करता है। कंपनी का आदर्श वाक्य ग्राहक देवो भवः है।