- शिविर लगाकर वर्ग 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों का खोला जा रहा है बैंक खाता
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय में वर्ग 6 से 12 में अध्यनरत विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलना है। इसके लिए प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में 21 नवंबर से शिविर शुरू हुआ। यह 24 नवंबर तक चलेगा। बैंक व शिक्षा विभाग के समन्वय से शुरू हुए इस शिविर में अधिकतर बैंकों ने रुचि नहीं दिखाई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो मोहसिन ने शिविर का निरीक्षण किया। कहा कि विद्यार्थियों का खाता अभियान के तहत खोला जा रहा है, ताकि योजनाओं की राशि उनके खाता में भेजी जा सके। विद्यालय प्रधान या प्रधान द्वारा प्रतिनियोजित शिक्षक विद्यार्थियों को लेकर शिविर में आयेंगे। सभी संकुल समन्वयक सहयोग करेंगे।
प्रखंड संसाधन केंद्र के संकुल समन्वयक योगेश कुमार पांडेय ने बताया कि सभी बैंक का स्टॉल बीआरसी में लगाकर 10 साल से ऊपर के वर्ग 6 से 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों का आधार आधारित खाता खोला जा रहा है। खाता खुलवाने के लिए विद्यार्थी का अपडेट आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, माता या पिता का बैंक खाता, मोबाईल नंबर अति आवश्यक है।
बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ, मिर्जागंज, रेम्बा, खरगडीहा, बदडीहा, द्वारपहरी शाखा द्वारा बैंक लगाए गए स्टॉल में बीसी ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, बहादुर पंडित, संजय कुमार गुप्ता, रीतलाल प्रसाद यादव, अनिल कुमार वर्मा, सुमन साव, अनिल कुमार यादव, मो सरफराज अंसारी, मनोज कुमार महतो, चंदन कुमार, राकेश कुमार खाता खोल रहे हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बीपीएम बीटी बीओ विजय कांत वर्मा, बीपीएम दुम्मा बीओ कन्हैया लाल राय द्वारा विद्यार्थियों का आधार आधारित बैंक खाता खोला गया। बैंक द्वारा खोले गए खाते का वितरण शिविर में किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ही शिविर में स्टॉल लगाया है। जमुआ प्रखंड में स्थित अन्य बैंक शाखाओं ने स्टॉल नहीं लगाए हैं। इसके कारण कई विद्यार्थी मायूस होकर घर लौट गए।
शिविर के आयोजन में बीआरसी जमुआ बीपीओ छोटेलाल साहू, सीआरपी संदीप कुमार राय, रघुनाथ प्रसाद, अनिल कुमार राय, अर्जुन कुमार, राजकुमार सिन्हा, रंजित कुमार साव, जयकिशोर विश्वकर्मा, श्यामनंदन मिश्रा, महेंद्र प्रसाद वर्मा, संजय कुमार राय, रामकुमार राय, पीएलवी सुबोध कुमार साव भूमिका निभा रहे हैं।