लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के बेंदि जंगल के डूबा तालाब के पास सोमवार की दोपहर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने JJMP के तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया.
मारे गये नक्सलियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस का बेंदि एवं आस-पास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि बेंदि के जंगलों में JJMP के सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने दस्ता के साथ लेवी एवं किसी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है.
इसी सूचना के बाद दो टीम बनाकर छापेमारी की गयी. एक टीम का नेतृत्व एसडीपीओ संतोष मिश्रा एवं दूसरी टीम का नेतृत्व एसआई धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे.
पुलिस की टीम को जंगल में देखते ही नक्सलियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलायी, जिसमें उसके तीन नक्सली मारे गये.
एसपी ने बताया कि मारे गये नक्सलियों के पास से दो इंसास राइफल और एक SLR समेत काफी संख्या में गोली बरामद किये गये है. मुठभेड़ की सूचना पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजन घटनास्थल पहुंच गये हैं.