- एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ ने अजप्ता के आंदोलन का किया समर्थन
रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के गृह जिला स्थानांतरण को लेकर शिक्षक संघ एक मंच पर आ गये हैं। एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ ने अजप्ता के आंदोलन का समर्थन किया। यह निर्णय संघ की मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में लिया गया।
मौके पर संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल और प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण की मांग के लिए अजप्ता ने आंदोलन की शुरुआत की है। उसका संघ समर्थन करता है। अजप्ता के साथ कदम-से-कदम मिलाकर आंदोलन करने के लिए तैयार है।
प्रेम प्यारे लाल ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य जब तक पूरा नहीं हो जाता, कोई भी शिक्षक पद को सरेंडर नहीं किया जाए।
एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के सभी जिलों के सदस्यों ने कहा कि अजप्ता रूपरेखा के अनुसार आंदोलन करेगा। जरूरत पड़ने पर अंत तक आंदोलन के लिए आगे का कार्य करते रहेगा।
बैठक में उपस्थित अजप्ता के प्रमडंलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने भी कहा कि अजप्ता विश्वास दिलाता है कि इस बार आर-पार का आंदोलन होगा। एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि अजप्ता के शीर्ष नेतृत्व के साथ रहे। इसके लिए अजप्ता के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव से बात की जाएगी।
अंतर जिला स्थानांतरण पर सभी सदस्यों ने एकमत से संघ की 4 सूत्री मांगों को लेकर आहूत आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया।
अजप्ता के धंनजय महतो ने कहा कि शिक्षक की कोई भी समस्या के लिए मैं सभी के साथ हर जगह आंदोलन के लिए तैयार हूं।
अजप्ता के सिमडेगा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि अजप्ता सभी के साथ है। अंतर जिला स्थानांतरण के साथ-साथ सभी मांगों के पूरा होने तक आंदोलनरत होगा। बोकारो जिला प्रतिनिधि बंसत कुमार ने कहा कि इस बार अंतर जिला स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक-शिक्षिकाएं पूरी ताकत से आंदोलन का समर्थन करें।
सभी जिलों के प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जाए।
बैठक में संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल, प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय, अजप्ता शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सिमडेगा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, खूंटी जिला के शिक्षक धंनजय महतो ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा सभी जिलों से एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें परीक्षित महतो, बंसत कुमार, राम कुमार झा, कुंदन कुमार साही, सुजाता बाखला, किशोर कुमार, मसूद अंसारी, मुर्तजा, दिनेश यादव, गोरख नाथ सिंह, प्रसन्न गोरई, अल्पना द्ता, अमिता लकड़ा, अनिल बरवा, अनुज गुप्ता, आशिष मिश्रा, वैद्यनाथ महतो, बामापदा कुम्भकार, बिपत भंजन महतो, चुड़ामनी विश्वकर्मा, दयामनी कुजुर, देवकिशोर साव, गणेश कुमार, गोरख नाथ सिंह, गुड़िया कुमारी, गुलनाज खातुन, हेमंत कुमार महतो, जलेश्वर साई, काशीनाथ बेदिया, किशवर राणा, कृष्णा कुमार, ललन कुमार, महादेव महतो, महेन्द्र कुमार, महेंद्र करमाली, महेंद्र वर्मा, माइकल जोजो, मनजवा उरांव, मो आविद हुसैन, मो आबिद, मिस्त्री मेहता, मरिनल कांति यादव, मृत्युंजय कुमार, मोंगला मुर्मु, मुबारक अंसारी, नागेन्द्र कुमार, नेपाल चन्द्र पुरन, पंकज कुमार ओझा, पुनई उरांव, पुपेन कुमारी, राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार यादव, राजकिशोर राज, राम प्रसाद कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सबीर हुसैन, सफुएल रहमान, संध्या कुमारी, संजय तिर्की, सनोज कुमार, संतोष सिंह, सरोज कुमार, साहिना प्रवीण, शेख इरफान, श्यामा सिंह, सीताराम रविदास, सुबोध कुमार, सुनिल हेम्ब्रोम, सुरेन्द्र कुमार दास, सुरेश उरांव, सुबोध कुमार, सुर्या कुमार, टीएन यादव, उपेन्द्र कुमार, विकास कुमार के अलावा अन्य हैं।