प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का गोमिया के आईइएल फुटबॉल मैदान में शुभारंभ हुआ। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग आठ सौ खिलाड़ियों ने भाग ले रहे हैं।

पहले दिन में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने 60 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, 5000 मीटर रेस में अपना बेहतर प्रदर्शन किया। लंबी कूद, मीडले रीले आदि प्रतिस्पर्धा में अंडर 12, 14, 16, 18 और 20 बालक एवं बालिका वर्ग और पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जीत दर्ज कर पदक प्राप्त किया। इस एथलीट में हौसला अफजाई के लिए एशियन एथलीट चैंपियनशिप के गोल्डेन गर्ल आशा किरण बारला खास तौर पर मौजूद थीं।
दो दिवसीय इस जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने किया। विशिष्ट अतिथि गोमिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल महतो मौजूद थे। आईईपीएल गोमिया के जीएम राकेश कुमार भी कार्यक्रम में शिरकत किया। विजेता एथलीट को पुरस्कार देकर नवाजा।
इस चैंपियनशिप कार्यक्रम में मुखिया बंटी उरांव, शांति देवी, पंसस प्रवीण कुमार यादव उपस्थित थे। आयोजक के सचिव गंगाधर यादव, टेक्निकल चेयरमैन अशोक कुमार भट्टाचार्य, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक अशोक कुमार महतो, वरिष्ठ तकनीकी पदाधिकारी विनोद सिंह, गौतम चंद्र पाल, राजेश कोल, बालमुकुंद प्रजापति ने अपना बहुमूल्य योगदान दिए।
बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव आशु भाटिया ने अपनी देखरेख में सफल संचालन के लिए सभी तकनीकी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सफल प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।