अपनी ‘कोख’ नीलाम कर रही है ये टीचर, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। हैरान कर देने वाली खबर अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से आयी है, जहां अपने छात्र से गर्भवती होने के बाद सुर्खियों में रही महिला टीचर एमी कुप्स अपनी कोख को नीलाम करने की तैयारी कर रही हैं.

पूर्व टीचर और एडल्ट मॉडल एमी कुप्स का कहना है कि जैसे ही उनके मौजूदा बच्चे की डिलीवरी हो जाएगी, उसके बाद वे सरोगेसी के लिए अजनबी लोगों के बच्चों को जन्म देंगी.

खास बात है कि एमी कुप्स यह सब सिर्फ पैसों की वजह से नहीं करना चाहती हैं. उनका कहना है कि पैसे से कहीं ज्यादा, उन्हें बस इस दुनिया में कुछ सुंदर बच्चों को जन्म देना है, जो उन्हीं की तरह सुंदर होंगे. 

33 साल की एमी कुप्स का कहना है कि कुछ ही सप्ताह में वो एक बच्चे को जन्म दे देंगी. इसके बाद वे सरोगेसी के प्लान पर काम करेंगी. एमी चाहती हैं कि सरोगेसी के जरिए वे कम से कम 25 बच्चों को जन्म दे सकें. उनका मानना है कि बच्चों के जन्म के जरिए वे अपने खूबसूरत जींस को दुनिया में लोगों तक पहुंचा सकेंगी.

वर्तमान में एमी कुप्स आठ महीने की गर्भवती हैं और अब डिलीवरी के बाद की योजनाओं पर काम कर रही हैं. एमी को आशा है कि आने वाले कुछ सालों में कुछ और बच्चों को वे जन्म देंगी.

एक ऑनलाइन वेबसाइट से बातचीत में एमी ने कहा कि काफी संख्या में पुरुष उनसे सरोगेसी के जरिए अपना बच्चा पैदा करने के लिए पूछ रहे हैं. 

एमी कुप्स ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया और ज्यादा अच्छी हो सकती थी, अगर लोग अच्छे दिखते और उनमें मेरे जींस होते. इसलिए मैं सरोगेसी के जरिए अजनबी लोगों के ज्यादा से ज्यादा सुंदर बच्चे पैदा करना चाहती हूं.

वहीं एमी कुप्स ने आगे कहा कि अगर लोग ठीक से अपना ध्यान रखें, वर्क आउट करें, फास्ट फूड को खाने से बचें और ज्यादा पानी पिएं, तो दुनिया ज्यादा स्ट्रेस फ्री हो सकती है.