पंजाब। सुखद खबर पंजाब से आयी है, जहां संगरूर से आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भराज आज विवाह बंधन में बंध गईं.
28 साल की नरिंदर ने खुद से एक साल बड़े पार्टी कार्यकर्ता मनदीप सिंह लक्खेवाल संग एक बेहद सादे समारोह में फेरे लिए। पटियाला के गांव रोडेवाल स्थित गुरुद्वारा साहिब में दोनों के आनंद कारज की रस्में निभाई गईं.
शादी के बाद नरिंदर कौर ने पत्रकारों से कहा कि आम आदमी पार्टी ने साधारण परिवारों से उम्मीदवार चुनकर सरकार बनाई है, इसीलिए साधारण परिवार होने के नाते हमने साधारण तरीके से ही शादी की है.
AAP विधायक नरिंदर ने कहा कि राजनीतिक जिम्मेदारी के साथ-साथ अब परिवारिक जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, लेकिन इस बात की खुशी है कि उसको बांटने के लिए एक साथी भी मिल गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरिंदर कौर के गांव भराज और मनदीप सिंह के लखेवाल गांव के बीच महज 2 किलोमीटर की दूरी है.
AAP विधायक के पति बने मनदीप सिंह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं. यही नहीं, मनदीप सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान नरिंदर कौर भराज के पक्ष में चुनाव प्रचार में भी उतर चुके हैं.
यहां बता दें कि 28 साल की नरिंदर पंजाब विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर संगरूर सीट से 38 हजार से अधिक वोटों के अंतर से अपना पहला चुनाव जीता था.
नरिंदर ने संगरूर सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय इंदर सिंगला को हराया था. नरिंदर कौर ने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला को चुनावी मैदान में शिकस्त दी थी, जो कि पिछली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे.
वहीं, इस चुनाव में युवा नरिंदर के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल के विनरजीत सिंह गोल्डी और भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी अरविंद खन्ना भी उतरे थे.