- संस्कृति मंत्रालय ने शुरू की ‘मेला मोमेंट्स’ प्रतियोगिता
नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय ने एक प्रतियोगिता शुरू की रही है। इसके तहत मेलों में सबसे अच्छी तस्वीरें भेजने वालों को इनाम भी दिया जाएगा। तो फिर देर मत कीजिए, मेलों में घूमिये और तस्वीरें साझा कीजिए, हो सकता है आपको इसका इनाम भी मिल जाए।
इस कड़ी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘मेला मोमेंट्स’ प्रतियोगिता का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वहीं, 3 अक्टूबर, 2022 को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में आयोजित दुर्गोत्सव के दौरान संस्कृति राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
श्रीमती लेखी ने कहा, ‘एक ओर भारत में गंगा स्नान जैसे मेले क्षेत्र विशेष की पहचान और मान्यताओं को उजागर करते हैं, तो बैसाखी जैसे मेले अवसरों पर आधारित हैं। यहां रामलीला और दशहरे जैसे ऐतिहासिक मेले भी हैं।‘
श्रीमती लेखी ने कहा, ‘इन मेलों में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देते हुए उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर अधिक सजग बनाना इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को।‘
मेले के इन्हीं महत्वों को देखते हुए इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य देश में मेलों की लोकप्रियता को एक नया आयाम देना है।
इस प्रतियोगिता में भागीदारी पेश करने वाले लोगों को अपने आस-पास आयोजित होने वाले मेलों में घूमना होगा। उससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए संस्कृति मंत्रालय को भी अनिवार्य रूप से टैग करना होगा।
यह प्रतियोगिता मूलतः 4 श्रेणियों में विभक्त है। इसमें हर श्रेणी में 3 लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि प्रतियोगिता की इनाम राशि 30 लाख रुपये तक हैं, जिसके अंतर्गत विजेताओं की घोषणा प्रत्येक महीने होगी।
इस प्रकार यह प्रतियोगिता देशवासियों को अपनी संस्कृति और परम्पराओं को बेहतर तरीके से जानने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ कई आकर्षक इनामों को भी जीतने का बेहतरीन मौका देता है।