नई दिल्ली। पाकिस्तान न पहले भरोसे लायक था और न अब है. मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर आज भी उसका रवैया पहले जैसा ही है.
पाकिस्तान की फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के डायरेक्टर जनरल मोहसिन भट से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम या फिर लश्कर-ए-तैयबा (LET) के चीफ हाफिज़ सईद को भारत को सौंपेगा या नहीं. मोहसिन भट दिल्ली में हो रही इंटरपोल की कॉन्फ्रेंस (Interpol Congress) में शामिल होने आए थे.
उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से मना कर दिया. पाकिस्तान की सर्वोच्च जांच एजेंसी के चीफ से मंगलवार को दाऊद इब्राहिम और 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिस सईद पर सवाल पूछा गया. भारत को इन दोनों की तलाश है और भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह दोनों पाकिस्तान में हैं. मोहसिन भट इन सवालों का जवाब देने से बचते नज़र आए.
पाकिस्तान की फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के डायरेक्टर जनरल मोहसिन भट पाकिस्तान से इंटरपोल जनरल असेंबली में शामिल होने आए दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. उन्होंने दाऊद या फिर हाफिज सईद के बारे में कोई भी जानकारी देने संबंधी टिप्पणी से मना कर दिया.
मोहसिन भट से समाचार एजेंसी ANI ने सवाल पूछा था कि क्या पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को भारत को सौंपेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमापार आतंकवाद के मुद्दे और कश्मीर मुद्दे पर तनाव के बावजूद पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा है. भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की थी.
जनरल असेंबली इंटरपोल की सुप्रीम गवर्निंग बॉडी है और हर साल में एक बार जरूरी कामकाज निपटाने संबंधी फैसलों के लिए मिलती है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरपोल की बैठक को संबोधित किया.
चार दिन के यह कार्यक्रम शुक्रवार तक चलेगा और इसमें 195 इंटरपोल सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इनमें मंत्री, पुलिस अधिकारी, केंदीय ब्यूरो के अध्यक्ष और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.