कानपुर। शनिवार को कानपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नवरात्रि के दौरान माता चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मौत हो गई।
इस भयानक हादसे में अब तक 25 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 बच्चे भी शिकार हो गए हैं।
हालांकि, आधिकारिक रूप से मृतकों का अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को राहत स्वरूप दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की मदद देने का एलान किया है। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
इधर इस भयानक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया है, ‘कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। घायलों के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं।
स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’ ट्वीट में आगे कहा गया है, ‘हादसे में मृतकों के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख का भुगतान किया जाएगा। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी’।
वहीं, सीएम योगी ने भी कानपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को रुपये दो लाख की एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा न करने की सलाह दी है। उन्होंने इसका उपयोग सिर्फ सामान लाने और ले जाने के लिए करने की बात कही है।