रांची। रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में 9 अक्टूबर को सत्य अमर लोक दुर्गापूजा का लक्की ड्रा निकाला। शाम 7 बजे आम जनता के सामने ड्रा हुआ।
पूजा उत्सव संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत मित्तल थे। विजेता एक महीने में पुरस्कार अवश्य प्राप्त कर लें।
परिणाम इस प्रकार है
बंपर 23148
प्रथम 19285
द्वितीय 27499
तृतीय 33496
चतुर्थ 22118
पंचम 27490
सष्ठम 32277
सप्तम 10778
सांत्वना 148