कृषि प्रसार गतिविधियों में एनएसएस की सहभागिता पर जोर

झारखंड
Spread the love

  • एनएसएस की यूनिट गतिविधि की बजट में दोगुनी वृद्धि
  • एनएसएस एडवाइजरी कमिटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एडवाइजरी कमेटी की वार्षिक बैठक 7 अक्‍टूबर को हुई। इसकी अध्‍यक्षता कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने की। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विगत दो वर्षो से विश्वविद्यालय के अधीन एनएसएस गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पहली बार विवि के सभी 7 यूनिट ने अमृत महोत्सव पखवाड़ा व्यापक ढंग से मनाया, जिसमें छात्रों की काफी सराहनीय भागीदारी रही।

डॉ सिंह ने कहा कि आज की परिस्थिति में कृषि विवि के छात्रों को कृषि प्रसार गतिविधियों में जोड़ने की आवश्यकता है। किसान दिवस, महिला दिवस तथा कृषि विभाग के योजना के कार्यक्रमों में एनएसएस के माध्यम से छात्रों को जोड़ना चाहिए। इससे छात्रों को किसानोपयोगी गतिविधियों के अनुभव का लाभ मिलेगा। पशुधन विकास एवं पशु रोग चिकित्सा के कार्यक्रमों में भी एनएसएस के माध्यम से छात्रों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाया जाए।

रीजनल डायरेक्टर (एनएसएस, पटना) पियूष परांजपे ने बताया कि इस वर्ष से एनएसएस की यूनिट गतिविधि की बजट में करीब दोगुनी बढ़ोतरी की गयी है। अनेकों नये मासिक कार्यक्रम जोड़े गये है, ताकि एनएसएस के उद्देश्यों को व्यापकता दी जा सके। इनमें पोषण माह, भारत छोड़ो आंदोलन माह और स्वच्छता माह प्रमुख है। मौके पर स्टेट एनएसएस पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने झारखंड प्रदेश में एनएसएस की बढ़ती गतिविधि और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

बैठक में बीएयू के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने पिछली बैठक 17 अगस्‍त, 2022 की कार्यावली और कार्य योजना प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना को प्रस्तुत किया। इसे एनएसएस एडवाइजरी कमेटी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया। साथ ही विवि में कार्यरत सभी 7 एनएसएस यूनिट की निधि आवंटन एवं वितरण को  स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक में सदस्यों ने विश्वविद्यालय में इस वर्ष से 5 की जगह 7 एनएसएस यूनिट के कार्य करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। विवि में 900 से अधिक छात्रों की संख्या को देखते हुए सभी 10 कॉलेज में एनएसएस यूनिट की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में विवि में 3 अतिरिक्त एनएसएस यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव पारित कर प्रस्ताव भेजने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

मौके पर डॉ एसके पाल, डॉ सुशील प्रसाद, डॉ एमएस मल्लिक, डॉ एके सिंह, डॉ डीके शाही, डॉ पीके सिंह, डॉ एके पांडे, डॉ जे केरकेट्टा, डॉ आरपी मांझी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ जय कुमार मौजूद थे।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, मास के विजय भरत, ट्रिप्स के अशोक कुमार बाखला और किसान प्रतिनिधि दिलेश्वर साहू और अजय कुमार खाखा ने भी भाग लिया। बैठक का संचालन डॉ बीके झा और धन्यवाद डॉ प्रवीण कुमार ने दी।