कोल इंडिया के ईडी बने ईसीएल के नए डीटी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ईडी) नीलाद्री रॉय ईसीएल के नए निदेशक (तकनीकी) होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।

ईसीएल के डीटी के लिए 12 अक्‍टूबर को बोर्ड ने इंटरव्‍यू लिया था। इसमें कोल इंडिया, उसकी अनुषंगी कंपनी सहित अन्‍य कंपनियों से 8 अफसरों ने हिस्‍सा लिया था।

इंटरव्‍यू के बाद बोर्ड ने नीलाद्री रॉय के नाम की अनुशंसा की। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह डीटी का पद संभालेंगे।

इंटरव्‍यू में रॉय सहित सीएमपीडीआई के जीएम राजेश कुमार अमर, एसईसीएल के जीएम प्रकाश चंद्रा ओर सुधीर कुमार, ईसीएल के जीएम नरेश कुमार साहा, एनटीपीसी के एजीएम डॉ विनय कुमार, एनएमडीसी के डीजीएम संजीव कुमार सिन्‍हा भी शामिल हुए थे।