भूख हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई ईसीआरकेयू ने

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 12 अक्टूबर, 22 को राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल है। इसे सफल बनाने को लेकर धनबाद हिल कॉलोनी स्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद शाखा में एक बैठक 11 अक्टूबर को हुई। इसमें धनबाद की तीनों शाखाओं के अलावे पाथरडीह और कतरास के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक और पे ऑफिस के पास भूख हड़ताल का कार्यक्रम किया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जो शाखा, मंडल और जोनल स्तर पर किया जाना है।

रेल कर्मचारियों की लंबित मांग के निस्तारीकरण में हो रही अनावश्यक देरी सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल आहूत है। मांगों में नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, भारतीय रेलवे में निजीकरण और निगमीकरण बंद करना, 1 जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि में बढ़ा महंगाई भत्ते व महंगाई राहत के एरियर का भुगतान करना भी शामिल है।

बैठक में एनजे सुभाष, एके दा, टीके साहू, एनके खवास, एनके विश्वकर्मा, प्रशांत बनर्जी, शिवजी प्रसाद, जेके साव, आरके प्रसाद, सोमेन दत्ता, परमेश्वर कुमार, सीएस प्रसाद, केके सिंह, एसके महतो, इन्द्रमोहन सिंह, कांचोंन दास, धुरंधर यादव और बिश्वाजीत मुखर्जी उपस्थित थे।