नई दिल्ली। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की विदाई हो गई है. अब उनकी जगह रोजर बिन्नी नए अध्यक्ष बने हैं.
रोजर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया.
रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले सौरव गांगुली 2019 से यह पद संभाल रहे थे. कुछ समय पहले गांगली के ही कार्यकाल को बढ़ाये जाने की उम्मीदें जताई जा रही थीं, लेकिन कुछ ही दिनों में समीकरण बदल गए और गांगुली की विदाई हो गई.
यहां बता दें कि 67 साल के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया था. ऐसे में रोजर बिन्नी को निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है. पदाधिकारियों का यह चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता ही थी, क्योंकि इनका निर्विरोध चुना जाना तय था.
रोजर बिन्नी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, मगर अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही वह इस पद को छोड़ देंगे. बिन्नी अपने जमाने के मिडियम पेस बॉलर रहे हैं. उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे.
इधर पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ दिनों पहले सौरव गांगुली के साथ नई दिल्ली में स्टेकहोल्डर्स ने मीटिंग की थी. इसमें गांगुली ने इच्छा जताई थी कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं. मगर स्टेकहोल्डर्स ने बताया था कि ऐसा होना मुमकिन नहीं है.
हालांकि अब सूत्रों ने बताया कि गांगुली को IPL चेयरमैन पद का भी ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया.