रांची। सीएमपीडीआई मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता एवं वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मार्ल्यापण किया। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मौके पर निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) ने कहा कि आज समुचा राष्ट्र महात्मा गांधी को स्मरण कर रहा है। गांधी जयंती हमारे लिए राष्ट्रीय पर्व के समान है। 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। बापू के विचारों को पूरी दुनिया मानती है।
निदेशक ने कहा कि आज ही के दिन भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म दिवस है। शास्त्री जी एक अनुकरणीय नेता और दूरदर्शी व्यक्ति थे। एक अनुभवी स्वतंत्रता सेनानी होने से लेकर प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने तक उन्होंने अपनी नेतृत्व शैली और विनम्र व्यक्तित्व से भारतीय को प्रेरित करते रहे हैं।
इस अवसर पर ‘फीट इंडिया फ्रीडम रन 3.0’ का भी आयोजन किया गया। एक स्वाधीन राष्ट्र में स्वास्थ्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया। इसमें सीएमपीडीआई परिवार ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई (मुख्यालय) एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष समेत सीएमपीडीआई परिवार के लिए लोग उपस्थित थे।