रांची। अजय कुमार ने 26 अक्टूबर, 2022 को सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे एनटीपीसी, सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-5, बिलासपुर एवं सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।
कुमार ने इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (आईआईटी-आईएसएम), धनबाद से वर्ष 1989 में बीटेक (माइनिंग इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की। इसी वर्ष उन्होंने कोयला उद्योग में अपनी सेवा की शुरुआत सीसीएल के एनके एरिया से की। वर्ष 1993 में इन्होंने फर्स्ट क्लास माइन मैनेजर्स सर्टिफिकेट ऑफ कंम्पीटेंशी प्राप्त किया।
कुमार को ओपेन कास्ट प्लानिंग एवं माइन डेवलपमेंट के क्षेत्र में गहन अनुभव एवं विशेषज्ञता हासिल है। खुली एवं भूमिगत खदानों में उनके वृहत् अनुभव से न केवल सीएमपीडीआई, बल्कि समूचे कोयला उद्योग लाभान्वित होगा।
अपनी सेवा के दौरान कुमार ने कार्यालयीन कार्यों के निमित्त इंडोनेशिया एवं ऑस्ट्रेलिया देशों की यात्रा की है। वहां की कार्यशैली एवं खनन विधि से अवगत हुए हैं।