इचापीड़ी पंचायत भवन में आधार सेंटर शुरू, मिलेगी ये सुविधाएं

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची जिले के कांके प्रखंड की इचापीड़ी पंचायत भवन में आधार सेंटर का शुभारंभ हुआ। मुखिया लाखो उरांव और उपमुखिया गुफरान अंसारी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। यह सेंटर सरकारी छुट्टी छोड़कर हर दिन पंचायत भवन में सुबह 10 बजे से खुला रहेगा।

मौके पर मुखिया लाखो उरांव ने कहा कि आधार सेंटर खुलने से पंचायत के लोगों को आधार कार्ड बनाने, सुधार कराने आदि कार्यों में सुविधा मिलेगी। आसपास के ग्रामीणों को अब पंचायत भवन में ही यह सुविधा मिलेगी।

उपमुखिया गुफरान अंसारी ने कहा कि पंचायत के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। पंचायत भवन में आधार सेंटर के साथ-साथ प्रज्ञा केंद्र की भी सुविधा है।

आधार सेंटर के संचालक सूरज यादव ने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिए निःशुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा बायोमैट्रिक अपडेट के लिए भी कोई शुल्क नहीं लि‍या जाएगी। आधार कार्ड पर नाम, आवासीय पता सुधार कराने पर सरकार द्वारा तय राशि ली जाएगी।

मौके पर पिठोरिया सरपंच श्रवण गोप, रोजगार सेवक सरोज कुशमा, सफीउल्लाह अंसारी, संचालक सूरज कुमार यादव, नजीर अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।