तमिलनाडु। अभी-अभी बड़ी और दुखद खबर तमिलनाडु से सामने आ रही है, जहां तिरूपुर में फूड प्वाइजनिंग से कई बच्चों की जान चली गई है। एक दर्जन से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में भर्ती कराए गए बच्चों में भी कई की हालत गंभीर है। डॉक्टर्स लगातार बच्चों की निगरानी कर रहे हैं। बुधवार को सभी बच्चों को रात का खाना परोसा गया और खाना खाने के तुरंत बाद 14 बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगे। बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि तीन बच्चों की बिना इलाज के ही मौत हो गई। बाकी 11 बच्चों का अभी भी तिरुपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। मरने वाले बच्चों की उम्र 10-13 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि बच्चों को खराब खाना परोसा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी परिसर की तलाशी ले रहे हैं। बाल संरक्षण इकाई भी मामले की जांच कर रही है।