विद्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव, प्रिंसिपल को हटाने की मांग, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

  • बच्‍ची को बेरहमी से मारने का आरोप

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के भंडरा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उदरंगी का ग्रामीणों ने आज घेराव किया। प्रिंसिपल को हटाने को लेकर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि रंजीश में प्रिंसिपल ने एक बच्‍ची की पिटाई की। इससे उसका हाथ टूट गया। वह अस्‍पताल में भर्ती है।

मामला गांव के किसान गुलाम मुस्तफा अंसारी की पुत्री अजिफा नाज का है। वह उसी स्‍कूल की छात्रा है। ग्रामीणों का कहना है कि मामूली सी बात पर प्रिंसिपल उसके साथ मारपीट करने लगे। इतनी बेरहमी से पिटा कि बच्ची अभी हॉस्पिटल में है।

स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल रोजाना स्कूल से गायब रहते हैं। सिर्फ हाजरी बनाने आते हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में हाजिरी बनाकर प्रिंसिपल प्रखंड क्षेत्र के अन्य स्कूलों का दौरा करते हैं। बीईईओ के नाम से सरकारी और निजी विद्यालयों में जाकर वसूली करते हैं।

बच्चों के अभिभावकों के अनुसार मध्याह्न भोजन में भी कटौती की जाती है। गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन से वंचित किया जा रहा है। मेन्‍यू के हिसाब से भोजन कभी नहीं दिया जाता है। अनुपस्थित बच्चों की भी हाजरी बनाकर भोजन मद में दिखाया जाता है।

अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि जो बच्चे आवाज उठाते हैं, उनके साथ मारपीट की जाती है। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली को विद्यालय में प्रिंसिपल द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यों से अवगत कराया। प्रिंसिपल को हटाने की मांग की।

मुखिया ने कहा कि विद्यालय की पूर्व से ही भ्रष्‍टाचार की लगातार शिकायत मिल रही है। कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित किया जाएगा।