Horoscope

आज का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

राशिफल देश
Spread the love

18 सितंबर, 2022

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, ) 

बिना झंझट के विश्राम कर सकेंगे। मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। निवेश के लिए नए अवसर आने पर विचार करें। धन तभी लगाएं, जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी हाथ लगेगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते उदास होने की संभावना है।

वृष (, , , , वावे, वो) 

बेहतर ज़िन्दगी के लिए सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठीक हो जाएगा।

मिथुन (का, की, कू, , , , के, को, हा) 

धैर्य नहीं खोएं, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। बिन बुलाया कोई मेहमान घर में आ सकता है। मेहमान की किस्मत की वजह से आर्थिक लाभ हो सकता है। अगर सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में वृद्धि कर सकते हैं। ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे मन को शांति मिलेगी। दिन दिन भर लोगों के साथ बिताने के बाद शाम का पूरा वक्त जीवनसाथी को दे सकते हैं।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) 

जीवनसाथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएं। बिना किसी की मदद के भी धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें, जिनके साथ वक्त खराब होता है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं, यदि उनका सहयोग करें तो।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) 

भीड़भाड़ भरे इलाकों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। बहन की शादी की खबर ख़ुशी का कारण लेकर आएगी। भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लें। सावधान रहें, क्योंकि कोई छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। परिवार की जरूरतों को पूरा करते-करते कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

कन्या (टो, पा, पी, पू, , , , पे, पो) 

ज़िंदगी का आनंद उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। निवेश करना कई बार फायदेमंद साबित होता है, यह बात समझ में आ सकती है। किसी पुराने निवेश से मुनाफा हो सकता है। नये संपर्क की संभावना प्रबल है। कई कामों को छोड़कर पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे, लेकिन काम की अधिकता के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे। जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद खबर सुनने को मिल सकती है।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) 

कुछ रचनात्मक कार्यों को करने के लिए दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। धन की आवाजाही दिन भर होती रहेगी। दिन ढलने के बाद बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। किसी दूर के रिश्तेदार के यहां से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के पल लाएगी। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं। दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। खर्चों पर थोड़ी नजर रखें।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) 

बचाया गया धन बहुत काम आ सकता है। किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। परिवार के साथ रुखा व्यवहार नहीं करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो शिकायत कर सकते हैं क्योंकि उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है। सब चिंता को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, , फा, ढा, भे) 

ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना सेहत को भी बेहतर करेगा। खर्चों पर काबू रखने की कोशिश करें। सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की जरूरत हो सकती है। अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। कहीं से उधार वापस मिल सकता है। कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) 

नियमित व्यायाम के माध्यम से अपने वजन को नियन्त्रित रखें। माता या पिता की सेहत पर बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी, लेकिन रिश्तों में मजबूती आएगी। सामाजिक कार्यों पर अधिक ध्यान देंगे। जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं। साथी को अपना नजरिया समझाने में तकलीफ महसूस होगी। वाद-विवाद हो सकता है।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 

अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है। मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। आकस्मिक लाभ के जरिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अगर सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो अपने संगी-साथियों की फेहरिस्त में वृद्धि कर सकते हैं। सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।

मीन (दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची) 

कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत नहीं हारें। इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। नाकामियों को तरक्‍की का आधार बनाएं। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार ही काम आएंगे। रिश्तेदार और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर गौर करने की ज़रूरत है। शादीशुदा हैं तो बच्चे की कोई शिकायत घर पर आ सकती है, जिससे परेशान हो जाएंगे। 

आपका दिन मंगलमय हो।

(विचार : किस्मत कर्म से बनताबिगड़ता है।)