रांची। झारखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था की वजह से लगातार लव जिहाद जैसे मामले निकल कर सामने आ रहे हैं, जहां हिंदू और आदिवासी नाबालिग लड़कियों को इसका निशाना बनाया जा रहा है।
पहले दुमका और अब राजधानी रांची में इनकी दबंगई इतनी बढ़ गई है कि स्कूल में घुसकर बंदूक के बल पर छात्राओं को दोस्ती करने पर मजबूर कर रहे हैं और मना करने पर ये कह रहे हैं कि हमसे दोस्ती करो नहीं, तो नहीं तो उठा लेंगे। जिस कारण पूरे स्कूल में डर का माहौल है।

दरअसल, रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट प्लस 2 उच्च विद्यालय में आसपास के कुछ मुस्लिम युवक हिंदू और आदिवासी लड़कियों को धमकी देकर उनपर दोस्ती करने का दबाव डाल रहे हैं।
हथियार लहराते हुए शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में घुसे मनचले युवकों ने नौवीं कक्षा की छात्राओं को धमकी दी है दोस्ती करने के लिए। स्कूल के शिक्षकों और कुछ छात्रों ने जब इसका विरोध किया, तो उन्हें भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
छात्राओं के अनुसार इस तरह की धमकी एक सप्ताह से आदिवासी और अन्य हिंदू लड़कियों को लगातार दी जा रही है। डरी-सहमी छात्राओं ने अभिभावकों को घटना की जानकारी दी है। मामले को लेकर शनिवार को स्कूल परिसर में बैठक हुई। पूरे मामले की जानकारी ओरमांझी थाना पुलिस को दे दी गई है।
घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मायापुर चंदरा निवासी सभी आरोपियों के खिलाफ ओरमांझी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
छात्रों ने बताया कि मायापुर के कुछ युवक कुटे, कोकदोरा, चकला और चंदवे के युवकों को बुला कर स्कूल और आसपास अड्डाबाजी कराते हैं। वे नशे का सेवन करते हैं और स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं।
इनका मन इतना बढ़ गया है कि स्कूल की दीवार फांदकर अंदर आ जाते हैं और छात्राओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं। विरोध करने पर छात्रों और शिक्षकों को भी धमकी दी जाती है। इसकी जानकरी स्कूल प्रबंधन समिति को भी है। उनमें से कुछ छात्र उसी स्कूल में पढ़ते हैं, जिन्हें फिलहाल स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है।
स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं बुरी तरह डरी हुई हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि यह सब कुछ काफी दिनों से हो रहा है, लेकिन मुस्लिम युवकों के खिलाफ कुछ भी कहने से ग्रामीण डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन लड़कों को मुस्लिम नेताओं और पुलिस प्रशासन की सह मिली हुई है।
इस मामले में एसपी नौशाद आलम अंसारी ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज़ कर ली है और जांच डीएसपी को सौंपी है। समस्त बिंदुओं पर हमने जांच शुरू कर दी है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी।