
नई दिल्ली। जैसी करनी, वैसी भरनी। एक शख्स को तिरंगे से अपनी स्कूटी साफ करना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे उसकी सही जगह पहुंचा दी।
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तिरंगे से अपनी स्कूटी साफ करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
वायरल वीडियो में शख्स को अपनी स्कूटी से धूल साफ करने के लिए राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल करते देखा गया। पुलिस ने उसकी स्कूटी जब्त कर तिरंगा बरामद कर लिया है।
वायरल वीडियो में लिखा है, ‘ये व्यक्ति अपने देश के झंडे तिरंगे से अपनी स्कूटी साफ़ कर रहा है। ये रोज़ाना इसी प्रकार अपनी स्कूटी साफ़ करता है।
इसकी गाड़ी का इंशोरेंस भी एक्सपायर हो चुका है। दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कृपया मामले का संज्ञान ले और उचित कार्यवाही निश्चित कराएं।