जमशेदपुर। अल-कबीर पॉलिटेक्निक में सड़क-सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 8 सितंबर को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डीटीओ दिनेश कुमार रंजन, सम्मानीय अतिथि उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) कमल किशोर के साथ में डीआरएसएम प्रकाश कुमार गिरी, आरईए नवीन कुमार एवं तकनीकी सहायक अजय कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में व्याख्याता (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग) श्रीमति पी वीणाशीला राव ने अपने संस्थान का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। संस्थान की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं सरकार द्वारा अनुमोदित कार्यक्रमों के संचालन की जानकारी दी गई।
संस्थान के सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने स्वागत करते हुए देश में दुर्घटनाओं के विभिन्न आंकड़े पेश किये। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार रंजन ने सड़क दुर्घटनाओं की दयनीय स्थिति का जिक्र करते हुए आज की युवा पीढ़ी को अपने अमूल्य जीवन को सड़क दुर्घटनाओं से सचेत करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से यह आश्वासन लिया कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे।
सम्मानीय अतिथि कमल किशोर ने कहा कि आज देश में सड़क दुर्घटना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। समय रहते इसे नियंत्रण करना आवश्यक है। उन्होंने सभी युवाओं को ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था के कर्तव्य एव महत्व को समझने का आग्रह किया। सभी से ट्रैफिक नियमों का हरसंभव पालन करने की गुजारिश की।
प्रकाश कुमार गिरी एवं उनके सहयोगियों ने पावर प्वॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक नियम, नियमों का पालन न करने पर दंड के विभिन्न प्रावधान को विस्तार से समझाते हुए जागरूक रहने के सभी तौर-तरीकों का उल्लेख किया।
स्वच्छता पखवाड़ा-2022 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का समायोजन श्रीमति चंदना शर्मा ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था को सुनियोजित तरीके से संपन्न कराने में विद्यार्थियों सहित मो युसुफ उद्दीन, हसीबुल हक, मो सईद, जावेद हुसैन एवं अन्य लोगों का योगदान रहा।