रांची विमेंस कॉलेज की छात्राएं शैक्षिणक भ्रमण पर गई नेतरहाट

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। रांची विमेंस कॉलेज के बीएड विभाग की छात्राओं का दल दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए 3 सितंबर, 2022 को नेतरहाट गया। इसमें 80 छात्राएं शामिल थीं।

नेतरहाट झारखंड के साथ-साथ देश का भी प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल है। यह समुद्र तल से लगभग 3761 फीट की ऊंचाई पर स्थित है ।

वहां छात्राओं ने सनसेट प्‍वाइंट और अन्य प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण किया। वहां के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्राप्‍त की।

भ्रमण दल का नेतृत्व बीएड विभाग की निदेशक डॉ सुप्रिया, डॉ मंजू कुमारी और रफत जहां ने किया।