महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • अग्रसेन चौक में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रांची। अग्रवाल सभा, रांची के तत्वावधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 46वें वार्षिकोत्सव महाराजा अग्रसेन का 5176वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। महाराजा अग्रसेन की जयंती पर 26 सितंबर को अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा सभा, अग्रवाल नारनोली समाज, अग्रवाल समाज ने सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में बड़ी संख्‍या में अग्रवाल समाज के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए।

प्रभात फेरी अलबर्ट एक्का चौक से निकली गई। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए सर्कुलर रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पहुंचा। पूरा मार्ग महाराजा अग्रसेन के जयकारा से गूंजता रहा। अग्रसेन चौक में स्थापित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा में सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। आरती के साथ-साथ प्रसाद वितरण किया गया। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का फूलों से आकर्षक एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया था।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, रतन लाल अग्रवाल, जयंती संयोजक सज्जन पाड़िया, मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ, अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष सौरव बजाज, अग्रवाल नारनोली समाज के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, महिला समाज की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने अग्रसेन जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

आयोजकों ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के संस्थापक ही नहीं, बल्कि एक युगपुरुष थे। उन्होंने राष्ट्र के मानवता के लिए कार्य किए। यह समाजवाद के सच्चे प्रवर्तक थे। हम सभी को उनके बताए आदर्शों एवं पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है।

इस अवसर पर राजेंद्र केडिया, रतन मोर, मंजीत जाजोदिया, कौशल राजगढ़िया, प्रमोद अग्रवाल, पवन पोद्दार, अजय डीडवानिया, विजय कुमार खोवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश चौधरी, किशन पोद्दार, सुनील पोद्दार, मनोज रूईया, विनोद टिबड़ेवाल, आकाश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, रोहित सरावगी, उमंग सुल्तानिया, नगेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, संजीत अग्रवाल, रीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे।