देहरादून। बड़ी खबर देहरादून से आयी है, जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजाॅर्ट में गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी।
इधर भाजपा ने पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य और उनके बेटे अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अंकित आर्य को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद से भी कार्य मुक्त कर दिया है।
बता दें कि विनोद आर्य अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित के पिता हैं, जबकि अंकित उसके बड़े भाई हैं। बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट के पीछे अचार बनाने की फैक्ट्री है, जो हत्या के आरोपी पुलकित आर्य की ही है। भीड़ ने यहां भी तोड़फोड़ की, फिर फैक्ट्री में आग लगा दी।
अंकिता मर्डर केस को लेकर राज्य के अलग अलग शहरों में लोगों में गुस्सा है। ऋषिकेश में भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जनता के विरोध के बाद यमकेश्वर विधायक शहर से निकल गईं। ऋषिकेश एम्स में अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसे सुबह ही नहर से बरामद किया गया। लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
इससे एक दिन पहले पुलिस की गाड़ी में सवार आरोपियों को ग्रामीणों ने घेर लिया था और उनके साथ जमकर मारपीट की थी। घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हैं। इससे पहले देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर प्रशासन ने मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने शनिवार को कहा कि पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश करेगी। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। वहीं, कांग्रेस ने देहरादून में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की और महिला सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाकर सरकार का पुतला जलाया।
बता दें कि अंकिता 18 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने मामले में छानबीन करने ऋषिकेश के वनतारा रिजाॅर्ट पहुंची, जहां अंकिता बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। यहां के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि वह 18 सितंबर को रिजाॅर्ट के मालिक पुलकित आर्य और 2 केयरटेकर्स के साथ गई थी, उसके बाद काम पर वापस नहीं लौटी।
इसके बाद पुलिस ने पुलकित और दोनों केयरटेकर्स की तलाश शुरू की और उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने बताया कि वनतारा रिजाॅर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भंडारी (19) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी।
पुलिस ने हरिद्वार के आर्यनगर के स्वदेशी फार्मेसी निवासी रिजार्ट संचालक पुलकित आर्य, ज्वालापुर के दयानंद नगरी निवासी मैनेजर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और ज्वालापुर के ही सूरजनगर निवासी मैनेजर सौरभ भास्कर को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की।
पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने विवाद के बाद अंकिता को चीला शक्ति नहर में धक्का देने की बात कबूली है। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती के रिजॉर्ट से लापता होने की बात कहते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।