रांची। पशुओं की उत्पादकता को बढ़ाने और पशु धन को गुणवत्ता एवं पोषण युक्त चारे की उपलब्धता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली के निर्देश पर पूरे देश में 9 सितंबर को खरीफ चारा फसल दिवस मनाया जायेगा। कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आईसीएआर-अखिल भारतीय समन्वित चारा फसल शोध परियोजना के अधीन खरीफ चारा फसल दिवस का आयोजन किया जायेगा।
कृषक भवन में प्रातः 10.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह होंगे। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
मौके पर विशेषज्ञ द्वारा चारा फसल की महत्ता पर विचार, फार्म भ्रमण एवं जागरुकता अभियान कार्यक्रम चलाये जायेंगे। कार्यक्रम में मांडर एवं चान्हो प्रखंड के किसान भी शामिल होंगे। यह जानकारी परियोजना अन्वेषक (चारा फसल) डॉ योगेन्द्र कुमार ने दी।