रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित मारवाड़ी मध्य कन्या पाठशाला में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को किया। एनएचआरसीसीबी की महिला विंग, रॉयल सिटीजन ने इसका आयोजन किया।
आइरिस हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने शिविर में 152 बच्चों की आंख की जांच एवं इलाज की। इस शिविर का आयोजन एनएचआरसीसीबी महिला विंग की झारखंड की प्रदेश अध्य्क्ष प्रिया पोद्दार ने किया।
मौके पर एनएचआरसीसीबी की प्रदेश पदधारी कृति मारू, सरिता बथवाल, मोनिका जालान और रॉयल सिटीजन के आशीष अग्रवाल, दीपक मारू, सुशील पोद्दार, रंजीत गाड़ोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।