jamshedpur से गुजर रहा है मॉनसून टर्फ, jharkhand में ये होगा असर

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के साथ समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर और धीरे-धीरे दक्षिण उत्तर प्रदेश में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। 16 सितंबर, 2022 के आसपास दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर लो प्रेशर एरिया के एक डिप्रेशन में बदलने की उम्‍मीद है।

मॉनसून ट्रफ समुद्र के स्तर पर अब जैसलमेर, कोटा, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और पड़ोस, सीधी, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा और वहां से पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के केंद्र से गुजर रहा है। इसका असर झारखंड में भी पड़ने की संभावना है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 14 सितंबर को दी। हवा के रूख से इसमें बदलाव की संभावना है।

20 सितंबर तक ये स्थिति

15 सितंबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

16 से 18 सितंबर तक राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

19 सितंबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

20 सितंबर को राज्‍य में लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

इस दिन के लिए अलर्ट

15 सितंबर को राज्‍य में कहीं-कहीं हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है। इसके मद्देनजर लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। वे अपना ख्‍याल रखें।