कोयला कामगारों के वेतन समझौता में एमजीबी का पेंच : यूनियन 30 फीसदी और प्रबंधन 10 प्रतिशत पर तैयार

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोयला कामगारों के वेतन समझौते को लेकर जेबीसीसीआई-11 की बैठक 2 सितंबर को कोल इंडिया मुख्‍यालय में हुई। इसमें एमजीबी को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच चर्चा होती रही।

जानकारी हो कि यूनियन प्रतिनिधियों ने 50 फीसदी एमजीबी की मांग की थी। प्रबंधन ने 3 फीसदी से प्रस्‍ताव देना शुरू किया था। आज हुई चर्चा के क्रम में यूनियन 47% से 35% पर आया। यूनियन के 35% प्रस्ताव के जबाव में प्रबंधन की तरफ से 7% का प्रस्ताव दिया गया।

एटक के लखन लाल महतो के मुताबिक प्रबंधन के प्रस्‍ताव के बाद यूनियन प्रतिनिधि आपस में बैठक करते रहे। आपस में चर्चा करने के बाद यूनियन 35 फीसदी से घटकर एमजीबी 30 फीसदी करने का प्रस्‍ताव दिया।

यूनियन के प्रस्‍ताव के जवाब में प्रबंधन ने 10% एमजीबी देने प्रस्ताव दिया। इसके बाद बैठक समाप्त हो गई। अब अगली बैठक में इसे बाद चर्चा होगी।