मुंबई। इंटरनेट व्यापार कंपनी मीशो ने अपने ‘मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ का ऐलान किया है। मीशो का यह बड़ा फेस्टिव सेल 23 सितंबर से 27 सितंबर, 2022 तक चलेगा। इस दौरान ग्राहकों को उत्पाद पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
मीशो 30 अलग-अलग विभागों में 7 लाख से अधिक बिक्रेताओं और 6.5 करोड़ सक्रिय उत्पाद लिस्टिंग्स के साथ अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को कम से कम कीमतों पर आसानी से खरीदने योग्य बनाने का लक्ष्य रखता है।
इस साल के त्योहारी सेल के पहले मीशो ने अपनी क्षेत्रीय मौजूदगी को मजबूत करते हुए अपने एप पर बंगाली, तेलुगु, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मल्याळम और ओड़िया इन आठ भाषाओं को शामिल किया है। पिछले साल 5 दिन के सालाना सेल के दौरान 60% ऑर्डर्स टियर 4+ क्षेत्रों से मिले थे।
मीशो पर अपने उत्पादों को बेचने वालों ने अपने कारोबार को दो सालों के भीतर औसतन 82% से बढ़ते हुए देखा है। त्योहारी सीजन को मद्देनज़र रखते हुए मीशो अपने बिक्रेताओं को कारोबार के मांग का पूर्वानुमान और ऑर्डर के वॉल्यूम का प्रबंधन जैसे कई अलग-अलग पहलुओं के बारे में जानकारी दे रहा है।
मीशो के सीएक्सओ (बिजनेस) उत्कृष्ट कुमार ने बताया, ‘ग्राहकों की जरूरत, इच्छा, पसंद और त्योहारों के दौरान खरीदारी के पैटर्न्स को समझते हुए मेगा ब्लॉकबस्टर सेल को तैयार किया जाता है। भारत भर के उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए हम देश भर के लाखों बिक्रेताओं के साथ काम कर रहे हैं। उनमें कई बिक्रेता ऐसे हैं जो इस त्योहारी सीजन में पहली बार अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचेंगे।‘