रांची। झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों के लिए अच्छी खबर। उन्हें बकाया वर्दी भत्ता का भुगतान किया जाएगा। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर इसका आदेश पुलिस मुख्यालय ने 20 सितंबर, 2022 को जारी कर दिया।
आदेश में कहा बिहार सरकार के वित्त विभाग के संकल्प (ज्ञापांक-3839 विo. दिनांक 08.02.1997) और झारखंड अंगीकृत का हवाला दिया गया है।
कहा गया है कि झारखंड पुलिस सेवा के पदाधिकारियों को संबंधित नियंत्री पदाधिकारी से वर्दी भत्ता प्राप्त नहीं करने का प्रमाण पत्र लेकर नियमानुसार बकाया वर्दी भत्ता का भुगतान 1000 रुपये प्रति वर्ष की दर से करने का आदेश दिया जाता है।
संबंधित नियंत्री पदाधिकारी उपरोक्त संकल्प के आलोक में नियमित रूप से वार्षिक वर्दी भत्ता का भुगतान नियमानुसार सुनिश्चित करेंगे।