झारखंड: कांग्रेस के इस विधायक पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप

झारखंड
Spread the love

सिमडेगा। बड़ी खबर झारखंड के सिमडेगा से आयी है, जहां कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगा है।

इसको लेकर एक महिला ने गुमला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि, कांग्रेस विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज किया है, वहीं, बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है।

बता दें कि गुमला जिले के पालकोट निवासी एक महिला ने गुमला उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पर धर्मांतरण कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने कहा है कि अनूप भारती उसका राखी भाई है। विधायक भूषण बाड़ा जबरन अनूप भारती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। अनूप द्वारा धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर विधायक द्वारा परिवार के लोगों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। महिला ने ज्ञापन में सुरक्षा की भी मांग की है।

इस मामले में गुमला डीसी ने महिला द्वारा प्राप्त आवेदन को जांच के लिए सिमडेगा एसपी को भेज दिया है। ज्ञापन में और भी कई आरोप लगाये गये हैं।