- विभिन्न कार्यक्रम और योजनाओं की दी जानकारी
गिरिडीह। बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा परिसर में बैंक की 117वीं स्थापना दिवस शनिवार को मनाई गई। इसकी अध्यक्षता बैंक की जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने की।
शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक 117वीं स्थापना दिवस सप्ताह 1 से 7 सितंबर तक मना रहा है। प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योती बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केसीसी, गोल्ड, मुद्रा, होम, शिक्षा लोन, सुड लाइफ इंश्योरेंस सहित विभिन्न बैंकिंग सेवा की विस्तृत जानकारी दी।
एसओडी वसीम रजा सुड लाइफ की जानकारी दी। सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी संध्याकार कुमार सिंह ने दिया। मंच संचालन बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया । सहायक शाखा प्रबंधक नंदलाल पासवान ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करना बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य उद्देश्य है। रोकड़ अधिकारी प्रमोद कुमार, शिल्पा कुमारी, सुजीत कुमार, कामदेव कुमार सक्सेना ने विचार व्यक्त किए।
बीसी मनोज कुमार महतो, संजय कुमार, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार, संदीप कुमार वर्मा, रंजित कुमार, पंकज कुमार वर्मा, मो फिरोज, मो शाहबान, मो सिराज अंसारी, राजकुमार राजू राम आदि बीसी मौजूद थे।