संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई इबनुल हसन बसरु की बरसी

झारखंड राजनीति
Spread the love

  • बारिश के बावजूद कंदाजोर के अंबेडकर मैदान में हुई जनसभा

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरिडीह)। भाकपा माले नेता इबनुल हसन बसरु की 13वीं बरसी जमुआ के कंदाजोर में जल, जंगल, जमीन और रोजगार बचाओ संघर्ष के संकल्प दिवस के रूप में 29 सितंबर को मनाई गई।

इस अवसर पर भाकपा माले सहित भीम आर्मी, रविदास समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर जहां दिवंगत बसरु को श्रद्धांजलि दी। मौके पर वंचित वर्ग पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज बुलंद कर संघर्ष का संकल्‍प लिया गया।

बारिश के बावजूद माले के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय से मार्च निकालकर कंदाजोर अंबेडकर मैदान पहुंचे। संकल्प सभा की। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव रीतलाल वर्मा, संचालन आरवाईए नेता असगर अली और धन्यवाद माले नेता उस्मान अंसारी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि हमें बसरु के राजनीतिक जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे आजीवन गरीब, गुरबों और वंचित वर्ग के लिए के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने कभी भी लाल झंडे की विचारधारा और नीतियों के साथ कोई समझौता नहीं किया।

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जमुआ सहित पूरे इलाके में भू-माफियाओं और दबंगों का वर्चस्व बढ़ा है। सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया है। गरीब-गुरबों का रोजगार छीना जा रहा है। इसलिए हमें दिवंगत बसरू के बताए रास्ते पर चलकर जनता के हक-अधिकारों को लेने का संघर्ष तेज करना होगा। जमुआ अंबेडकर मैदान को हड़पने की साजिश नहीं चलने दी जाएगी।

कार्यक्रम को जमुआ विधानसभा के भाकपा माले नेता अशोक पासवान, गांडेय विधानसभा के नेता राजेश यादव, मनोवर हसन बंटी, विजय पांडेय, ललन यादव, सत्यनारायण दास, ओम प्रकाश महतो, उज्ज्वल कुमार रावण आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में माले के जिला सचिव पूरन महतो, सीताराम सिंह, राजेश सिन्हा, कौशल्या दास, मीना दास, किशोरी अग्रवाल, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, सुनील दास, मोहन दास, रंजीत यादव, लालजीत दास, बलदेव दास, सकलदेव यादव, अखिलेश राज, मो राजा, रामेश्वर ठाकुर, ऐनुल अंसारी, यूसुफ मलिक, राजेश दास समेत अन्य मौजूद थे।

सभा में पूर्व मुखिया सदानंद यादव, अनादि यादव, कामदेव राणा सहित सहित कई अन्य लोगों ने भाजपा छोड़ भाकपा माले का दामन थामा। पार्टी में शामिल होने वालों का माले विधायक और पूर्व विधायक में लाल झंडा देकर स्वागत किया।