हेमंत वर्मा
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। वर्षों से पैसा वापसी की राह देख रहे सहारा के निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है। बीते दो दिनों में 105 निवेशकों के खाते में राशि अंतरित की गई है। एक हजार से अधिक निवेशकों को दस्तावेज के सत्यापन के लिए बुलाया गया है।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में सहारा के निवेशकों को राशि वापसी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित पूरा राजस्व अमले को काम पर लगाया गया है।
जिले से सहारा के निवेशकों के खाते में पैसा भेजने के लिए 20 सितंबर से सहारा कंपनी के क्यू शॉप, सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव और sahariyan के 1042 निवेशकों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाना शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में पहले दिन तहसील कार्यालय राजनांदगांव में क्यू शॉप के 72 निवेशकों के दस्तावेज सत्यापन बाद 4,81,301 रुपये और दूसरे दिन 33 निवेशकों के 1,93,407 रुपये खाते में भेजे गये हैं।
इस तरह दो दिन में 105 निवेशकों के 6,74,704 रुपये की राशि उनके खाते में बैंक के माध्यम से अंतरण करने की कार्रवाई कर दी गई है। इससे वर्षों से परेशान सहारा निवेशक राहत महसूस कर रहे हैं।
एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने बताया कि क्यू शॉप के बाकी निवेशकों और सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव के 357 निवेशकों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सूचना भेजी जा रही है। उक्त निवेशकों की सूची विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित की गई है, ताकि संबंधित निवेशकों को सूचना मिल सके।
उनके मुताबिक निवेशक अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराकर निवेश राशि प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी बताया की निवेशकों के खाते में मूल निवेश राशि का 25% राशि अंतरित की जा रही है।
एसडीएम अरुण वर्मा और तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने संबंधित निवेशकों से अपील की है कि वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय राजनांदगांव स्थित पटवारी प्रशिक्षण शाला में सत्यापन दल के पास उपस्थित होकर दस्तावेज का सत्यापन कार्य कराएं।