- कई विषयों पर हुई चर्चा, एमएसीपी के दस्तावेज सौंपे
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश का उच्चस्तरीय शिष्टमंडल 15 सितंबर को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश कुमार शर्मा से मिला। लगभग 1 घंटे 14 मिनट चली वार्ता में प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि शिक्षकों को बिहार की तर्ज पर एमएसीपी लाभ देने के लिए कई दस्तावेज सहित विस्तार से जानकारी दी गई। सचिव ने कहा कि समीक्षा कर अगली बैठक में बताया जाएगा। जिले में चल रही शिक्षकों युक्तिकरण की खामियों को बताया गया। निरारकरण की मांग की गई। इस पर समीक्षा कर कार्रवाई करने की बात सचिव ने कही।
गैर योजना एवं योजना मद में उर्दू शिक्षकों का वेतन आवंटन शीघ्र जारी होगा। योजना से गैर योजना में परिवर्तन का मामला प्रक्रिया के अधीन है। बकाया की मांग की गई। इस पर विभाग से अंतिम डिमांड की मांग की जाएगी। अंतर जिला स्थानांतरण का दायरा बढ़ाकर अधिक से अधिक शिक्षकों को लाभ दिलाने की मांग की गई।
प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति पर ध्यान आकृष्ट कराने पर सचिव ने संबंधित (संकल्प-619) पर उच्च न्यायालय पर रोक की बात बताई गई। स्पष्ट किया कि तत्काल पूर्व के प्रावधानों के तहत प्रोन्नति देने के लिए सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, अजय ज्ञानी, कृष्णा शर्मा, प्रवक्ता राकेश कुमार, संतोष कुमार आदि लोग शामिल थे।